हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य की सभी जेलों में चलाया गया रूटीन जांच अभियान।

चंडीगढ़, 3 अगस्त – हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर आज राज्य की सभी जेलों में जांच अभियान चलाकर मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर, नकदी, अफीम और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि जेलों में गैरकानूनी गतिविधियों, उपकरणों तथा अवैध व अन्य नाजायज गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य स्तरीय रूटीन जांच अभियान चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में जेल आपराधिक गतिविधियों की जगह न बन सकेें।

         तलाशी के दौरान विभिन्न जेलों से 7 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 3 चार्जर, एक पेन ड्राइव, 46350 रुपये, 3 ग्राम अफीम, 2 छोटी कैंची, 3 इंजेक्शन सिरिंज, 2 डेटा केबल, एक मोबाइल बैटरी, तेज धार वाली वस्तुएं व लोहे की कीलें बरामद हुई।

          श्री विर्क ने कहा कि प्रत्येक जिले में लगभग 150 से 200 पुलिसकर्मियों की टीमों ने सुबह 9 बजे छापेमारी शुरू की जो दोपहर 12 बजे तक चली। उन्होंने कहा कि टीमों ने जेल परिसर में बैरक, रसोई, शौचालय और अन्य स्थान सहित हर कोने की तलाशी ली। गैरकानूनी वस्तुओं के कब्जे में पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। तलाशी अभियान के पूरा होने के बाद उन्होंने जेल अधिकारियों द्वारा जेलों में अवैध सामान के प्रवेश व कैदियों पर सख्त नियंत्रण बारे भी संतोष व्यक्त किया।

          इस दौरान 3 मोबाइल फोन कुरुक्षेत्र जेल में, दो फरीदाबाद में, एक-एक गुरुग्राम और झज्जर में मिले। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों को फरीदाबाद में 35510 रुपये और कुरुक्षेत्र जेल में 10840 रुपये बरामद किए गए। करनाल जेल से अधिकतम तेज धार वाली सामग्री बरामद की गई है जबकि जींद से 3 ग्राम अफीम जब्त की गई है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours