नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान

नई दिल्ली, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में मतदान और मतगणना की तिथियों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं। पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours