पानीपत, सदस्यता अभियान को गति देने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा के एकता विहार कॉलोनी की कबीर धर्मशाला में एक सभा को सम्बोधित किया।सभा की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवींद्र तुषामड़ ने की । विशिष्ट वक्ता ईश कुमार राणा रहे। सुनीता गोयल ने भी संबोधित किया।मंच संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री सुभाष क़बीरपंथी ने किया।डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि सभी भाजपा की सदस्यता लें तथा अन्य लोगों को भी बनाएं ।उन्होंने 8800002024 पर मिस्ड काल करा कर लोगो को सदस्य बनाया।उन्होंने लोगो को नमों एप भी डाउनलोड करवाया।डा अर्चना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं।डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि देश के विकास के लिए बार बार भाजपा सरकार बनना जरूरी है।इस अवसर मुख्य रूप से एडवोकेट नवदीप शर्मा,राजीव शीर्षवाल, कृष्ण नौहरा,जितेंद्र जागलान, सुखबीर जांगड़ा,मेहर चंद जांगड़ा,बलिंद्र जांगड़ा, बलजोर सिंह ,राघव चड्ढा रमेश गहलायन,संदीप ,आदि मौजूद रहे।
जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कार्यकर्ता जुट जाए – डा अर्चना गुप्ता

+ There are no comments
Add yours