पानीपत 2 मई : अपनी यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को जन-जन का आशीर्वाद मिला। इस दौरान मनोहर लाल ने महिलाओं के साथ बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। महिलाओं ने कहा कि जो काम जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल ने कर दिए उसके लिए वे उनकी आभारी हैं। महिलाओं ने कहा कि वे उन्हें इस चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगी। इस दौरान मनोहर लाल किसानों के खेत में भी पहुंचे और कूप बांध रहे किसानों से बातचीत की। किसानों ने कहा कि यदि किसी ने किसानों के बारे में सोचा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
जनता को साथ लेकर चलने में विश्वास : मनोहर लाल
जब मनोहर लाल के हाथ में दो केले थे तो उन्होंने सबके साथ उसे बांटकर खाया। मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है। वे लोगों को बांटने का नहीं लोगों के साथ बांटने में विश्वास रखते हैं। कांग्रेस सरकार लोगों को आपस में बांटते आई है। यही वजह है कि लोग भाजपा को अपने आशीर्वाद से नवाज रहे हैं। लोगों का यही आशीवार्द 400 पार लेकर जाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
+ There are no comments
Add yours