विजय जैन ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

Estimated read time 1 min read

पानीपत, वार्ड 26 से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान पार्षद विजय जैन आज रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए । रोहतक में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे विजय जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने कांग्रेस के प्रति आस्था जताई और दीपेंद्र हुड्डा के नाम का पटका पहन लिया। इसके साथ ही अब विजय जैन पानीपत ग्रामीण सीट से कांग्रेस के एक और दावेदार बन गए हैं। हालांकि पानीपत ग्रामीण में कांग्रेस के टिकट की चाहत रखने वालों की एक लंबी सूची है जिसमें ओमवीर पंवार,धर्मपाल गुप्ता, जितेंद्र अहलावत, महेंद्र कादियान ,सचिन कुंडू , बिल्लू कादियान, जगदेव मलिक जैसे कई नेता शामिल है।

आज कांग्रेस में शामिल होने से पहले विजय जैन ने पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट को अपना इस्तीफा भेज दिया।

इस्तीफे में क्या लिखा –

मैं विजय जैन निवर्तमान पार्षद वार्ड संख्या 26, नगर निगम पानीपत अपने विधानसभा क्षेत्र व उसकी कॉलोनी के विकास में हो रहे भेदभाव के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के अन्य समस्त पदों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं । तुरंत प्रभाव से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा पार्टी में रहते मुझे जो मान सम्मान दिया गया, उसके लिए मैं सबका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।

विजय जैन के बारे में लोकसभा चुनाव से पूर्व भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा छोड़ने जा रहे हैं ।इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सांसद संजय भाटिया और जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सक्रिय हो गए और एक दिन शाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विजय जैन के पास चाय के कार्यक्रम पर पहुंच गए। तब विजय जैन ने अपना विचार बदल दिया और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पक्ष में उन्होंने वोट मांगे ।उन्हें पूरा भरोसा था कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट का आश्वासन मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा का टिकट लगभग तय है। ऐसे में विजय जैन ने तय किया कि वे कांग्रेस में जाएंगे। जैसे ही उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आश्वासन मिला उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours