पानीपत 25 अक्टूबर (सुधीर सलूजा ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो नवंबर को करनाल में लाभार्थियों से संवाद करेंगे तथा उनके अनुभव जानेंगे ।यह जानकारी करनाल सांसद संजय भाटिया ने स्थानीय पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस पर पानीपत जिले के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं , मंडल पालकों, मंडल प्रभारियों तथा मंडल अध्यक्षों की बैठक लेते हुए दी।
संजय भाटिया ने कार्यकर्ता बैठक में कहा कि अपने- अपने क्षेत्र में सभी कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाभार्थियों से जानेंगे की योजनाओं का लाभ लेने के बाद उनके जीवन में क्या क्या परिवर्तन आए तथा उनका जीवन कैसे सुगम हुआ। बैठक में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां भी लगाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से नीति सेन भाटिया , गजेन्द्र सलूजा, संजय छोकर, सुलेख डिडवाडा अमरजीत सिंह कोहली,रविंद्र भाटिया, कृष्ण छोकर, दुष्यन्त भट्ट,विनोद छोकर, राजेंद्र भधाड़,प्राण रत्नाकर, महावीर सिंह दहिया, इंदू कुकरेजा,सुनील परढाना,सुनीता गोयल,निशा सिंह,अमरजीत कोहली,प्रितपाल सिंह,राधेश्याम जिंदल,सुदर्शन पराशर तथा एडवोकेट रोशन माहला आदि मोजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours