नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके लाइव देखें
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज गुरूग्राम में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आएंगे और द्वारका एक्सप्रेस वे को जनता को समर्पित करेंगे। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्टजन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी कर सकते हैं। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली – जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में सहायक होगा, जो कि वाहनो की बढ़ती संख्या को देखते हुए बहुत ज़रूरी था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर उपस्थित जनमानस को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के अवलोकन के लिए आयोजन स्थल पर द्वारका एक्सप्रेस वे पर आधारित और हरियाणा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विभिन्न प्रोजेक्ट की विकास गाथा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
+ There are no comments
Add yours