दिल्ली विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) कल से शुरू

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली ( सुधीर सलूजा /सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट सत्र सोमवार, 24 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे पुराना सचिवालय स्थित विधानसभा भवन में प्रारंभ होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सत्र वित्तीय नीतियों और आगामी वित्तीय वर्ष के विकास रोडमैप को निर्धारित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है l

यह सत्र 24 से 28 मार्च 2025 तक चलेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

बजट सत्र में डीटीसी के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। यह तीसरी सीएजी रिपोर्ट होगी, जो सोमवार को सदन में प्रस्तुत की जाएगी।

सत्र के प्रमुख बिंदु:

  • वार्षिक बजट पेश किया जाएगा: 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
  • बजट पर आम चर्चा: 26 मार्च 2025 (बुधवार) को बजट पर चर्चा होगी।
  • बजट पारित किया जाएगा: 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी।
  • निजी विधेयक और संकल्प: 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी।

प्रश्नकाल और विधानसभा कार्यवाही:

  • प्रत्येक दिन कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी, दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा।
  • प्रश्नकाल 24, 26, 27 और 28 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्रीगण सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।

विशेष उल्लेख और निजी संकल्प:

  • कोई भी सदस्य लोक महत्व के मुद्दे उठाने के लिए कार्यवाही से एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक नोटिस दे सकता है।
  • प्रतिदिन बैलेट प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए 10 विषयों पर चर्चा होगी।
  • 28 मार्च 2025 को निजी संकल्पों पर चर्चा होगी, जिसके लिए 12 दिन पहले नोटिस देना आवश्यक होगा।

माननीय अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। प्रत्येक दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10:55 बजे क्वोरम बेल बजाई जाएगी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours