“खेल को खुलकर, दिल से खेलना चाहिए, उसका आनंद लेना चाहिए” – खुमुजम तोम्बी देवी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज का वार्षिक खेल दिवस 2024 आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय ओलंपियन और जूडो में एशियाई खेलों की चैंपियन सुश्री खुमुजम तोम्बी देवी और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक राइफल शूटिंग में पदक विजेता सुश्री अनु तोमर थीं।
इस कार्यक्रम से पहले एक सप्ताह तक कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें पुरुष शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे मनोरंजक कार्यक्रम शामिल थे, महिला शिक्षण बनाम छात्रों के लिए बास्केटबॉल और थ्रो बॉल का आयोजन; शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, खेल और सामान्य छात्रों के लिए मनोरंजक दौड़ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्या प्रो स्वाति पाल ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को खेल में भाग लेने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित भी किया। एशियाई खेलों की चैंपियन सुश्री खुमुजम तोम्बी देवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल को खुलकर, दिल से खेलना चाहिए, उसका आनंद लेना चाहिए।”

खेल कूद नाम भी देता है और नौकरी भी –

वहीं एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक राइफल शूटिंग में पदक विजेता सुश्री अनु तोमर छात्राओं को बताया कि “वह जमाना चला गया जब खेलकूद को बुरा समझ जाता था अब खेल कूद नाम भी देता है और नौकरी भी देता है।”
खेल दिवस के दिन शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच रस्साकशी, विभिन्न विभागों के बीच मार्च पास्ट प्रतियोगिता, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की मार्च पास्ट; छात्रों के द्वारा एरोबिक्स, आत्मरक्षा और योग पर कुशल और प्रेरक प्रदर्शन आयोजित की गईं । खेल अध्यक्ष सुश्री सेलिना कालुंडिया ने शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पूरे सत्र में खेल उपलब्धियों और गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
अंतर-विभागीय मार्च पास्ट का मूल्यांकन अत्यधिक अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिसमें सभी खेल/सांस्कृतिक, सह-पाठयक्रम गतिविधियों की जिला समन्वयक, सुश्री रोशनी गुलाटी, एससीईआरटी दिल्ली में सहायक प्रोफेसर, श्री राकेश मोहन कोठारी और शारीरिक शिक्षा की अध्यापक, सुश्री सुनीता शारदा शामिल थीं। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में समाजशास्त्र विभाग ने ट्रॉफी जीती, उसके बाद अंग्रेजी और इतिहास विभाग ने जीत हासिल की।
पूरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय टूर्नामेंटों में प्रतिष्ठित खेल उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं को विभिन्न आयोजनों में विजय हासिल करने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियों और प्राचार्य प्रो. स्वाति पाल के अंतर्दृष्टिपूर्वक और प्रेरणादायक संबोधन के साथ समाप्त हुआ।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours