डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में सांस्कृतिक सोसाइटी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में झलकी भारतीय संस्कृति की विविधता

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज की सांस्कृतिक सोसाइटी द्वारा वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद, सांस्कृतिक सोसाइटी की संयोजिका प्रो. चित्रा रानी तथा विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, नाटक, संगीत और कवि सम्मेलन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी स्वनिर्मित चित्रकलाओं एवं अन्य रचनात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

कॉलेज की फोटोग्राफी सोसाइटी स्नैपीडिया द्वारा प्रदर्शित छायाचित्रों को भी खूब सराहना मिली। नृत्य-नाटिका में भारतीय संस्कृति की विविधता और एकता का सुंदर चित्रण किया गया, जिसे दर्शकों ने अत्यधिक पसंद किया। हिंदी काव्य-पाठ की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।

अंत में प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि भारतीय कला और परंपरा को जीवित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours