द्वारका जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने तय किया की 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत 2019 से भी बड़ी होगी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली 22 मई : दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार कल 23 मई को थम जायेगा और उससे एक दिन पूर्व आज 22 मई को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित द्वारका जनसभा में उमड़े विशाल जनसैलाब ने तय कर दिया की 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत 2019 से भी बड़ी होगी।

चार संसदीय क्षेत्रों पश्चिम दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली एवं नई दिल्ली संसदीय क्षेत्रों से हजारों हजार नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता 47 डिग्री की चिलचिलाती धूप में दोपहर 2 बजे से रैली स्थल पर पहुंचने लगे और शाम 4 बजे तक रैली स्थल पर तिल रखने की भी जगह नहीं शेष थी।

प्रधान मंत्री ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक विकास, अंत्योदय समर्पण का उल्लेख करने के साथ ही विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति पर हमला किया।

मंच पर लोकसभा प्रत्याशियों श्रीमति कमलजीत सहरावत, श्री योगेंद्र चंदोलिया, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सुश्री बाँसुरी स्वराज के आलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी, भाजपा नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, श्री सतीश उपाध्याय, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री पवन शर्मा, सरदार अरविन्दर सिंह लवली, सरदार आर.पी. सिंह, श्री आशीष सूद, श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्रीमति रेखा गुप्ता, श्री जयप्रकाश, श्री राजीव बब्बर, श्री वीरेन्द्र बब्बर, श्री राजकुमार भाटिया, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष आदि प्रमुख थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कमल के फूल का प्रतिक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

पीएम उदय योजना के लाभार्थी श्री बलबीर सिंह एवं उनकी पत्नि श्रीमती नेममति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।

उज्जवला योजना की लाभार्थी श्रीमती किरण ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

श्रीमती बिमला देवी को एक लाख रुपये का लोन मुद्रा योजना से लाभ प्राप्त कर जूते बनाने का काम शुरु किया, उन्होंने भी प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

दिल्ली देहात के 360 गांव के प्रधान श्री देवेन्द्र सोलंकी, श्री दारा सिंह, श्री सतपाल सिंह ने प्रधानमंत्री को हल का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया।

रिटायर्ड न्यायमूर्ति आर. एस. सोढी जो गुरु गोविंद सिंह जी के ताया सूरजमल जी के वंशज हैं, ने वीर शाहबजादे के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि विगत दस वर्षों में देश ने कई ऊंचाईयों को छूने का काम किया है। हमने धारा 370 को हटते हुए देखा है, प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बने, देश के दुश्मनों को घर में घूसते हुए हमने भारतीय सेना को देखा है यह सब बदलते हुए भारत की पहचान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब भारत विश्व गुरु बनेगा और देश विकसित राष्ट बनेगा तो हम सब उसके सक्षी बनेंगे।

श्री सचदेवा ने कहा कि इसी द्वारका में 1569 करोड़ रुपये के पक्के मकान, 110 करोड़, 85 करोड, 77 करोड़ और 119 करोड़ स्पोर्ट्स क्लब बनाने का काम शुरु हो चुका है। इतना ही नहीं 30,000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम खोलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक ओर महिला वंदन अधिनियम की बात करते हैं लेकिन दिल्ली मे एक ऐसी सरकार है जो अपने घर में महिला को बुलाकर पीटवाते हैं।

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैं देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभारी हूं कि उन्होंने 20 मई को हुए अपनी जनसभा में यह घोषणा कर दी कि जिन कॉलोनियों को नियमित नहीं किया गया है, उन कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला कर दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से केजरीवाल सरकार ने मना कर दिया था लेकिन भाजपा विधायकों ने इसको बड़ी जोर शोर से उठाया था, फिर अमित शाह जी ने ऐलान कर दिया कि दिल्ली के अंदर पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज किया जाएगा।

श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश भर में जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त के कांग्रेस पार्टी के नेता ने खुद ही इस बात को स्वीकार किया कि जब सरकार की ओर से 100 रुपये जनता को पहुंचाया जाता है लेकिन वह सिर्फ 15 रुपये ही जनता तक पहुंच पाता है क्योंकि बाकी के 85 रुपये बिचौलिया खा जाते हैं। आज स्थिति यह है कि एक ईमानदार सरकार के कारण 100 रुपये की योजना शत प्रतिशत जनता तक पहुंचता है। दिल्ली के अंदर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक लंबी लिस्ट है लेकिन सिर्फ पश्चिमी दिल्ली के अंदर ही हाईवे, मेट्रो और ना जाने कितनी सड़कों का निर्माण केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। आज 200 साल हम पर राज करने वाले हमेशा पीछे हैं क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी आगे निकल चुका है।

सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारत को विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए मोदी सरकार को चुनना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वचन पूर्ति की पाराकाष्ठा है क्योंकि उन्होंने जो कहा उसे करके दिखाया है। चाहे वह धारा 370, 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षण, श्री राम मंदिर निर्माण कराया। श्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जो विरासत भी देते हैं और विकास भी देते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में 95,000 किलोमीटर के नेशनल हाईवे बनाये हैं। एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्वीक पटल पर तीसरे नंबर पर लाने वाले सिर्फ श्री नरेन्द्र मोदी हैं। यह चुनाव सनातनी सिपाहियों का चुनाव है और महिला विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है।

श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जो मजबूर नहीं बल्कि मजबूत प्रधानमंत्री हैं क्योंकि इससे पहले जो प्रधानमंत्री थे वह देश का एजेंडा लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने लेकर खड़े होते थे और सोनिया-राहुल ने पूरी तरह से देश को बर्बाद कर पीछे कर दिया। आज देश के अंदर मोदी जी का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। राजनीतिक दलों की सोच समाप्त हो जाती है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच शुरु होती है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours