पानीपत , भारतीय जनता पार्टी के जीटी रोड कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 110वां मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायव सैनी ने कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर यह कार्यक्रम सुना| इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया। इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को युवा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट सुभाष सैनी के घर तक ले जाया गया और जलपान के बाद मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई में ही भाजपा जिला कार्यालय (जीटी रोड) तक लाया गया| इस रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलविन्द्र आर्य ने किया । रैली के दौरान सभी वर्गों का उत्साह देखते ही बनता था और रैली के आरंभ और समापन तक मुख्य अतिथि पर फूलों की वर्षा होती रही। भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचने पर करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, भाजपा वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला प्रभारी उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, भाजपा नेता संजय छोक्कर, गजेन्द्र सलूजा, विजय जैन, देवेन्द्र दत्ता, जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, पूर्व मेयर अवनीत कौर और जिला के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।मंच संचालन जिला महामंत्री कृष्ण छोक्कर ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम और भारत माता की जय के साथ हुआ ।
पानीपत के भाजपा जिला कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से लाइव चल रहे मन की बात के 110वें कार्यक्रम में भारत के यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस प्रकार हम भारत मां का सम्मान करते है, उसी प्रकार हमें प्रकृति मां का भी सम्मान करना चाहिए । प्रकृति ने सभी प्राणियों और पौधों को सुखपूर्वक जीने के सभी अवसर प्रदान किए हैं और देश के कुछ ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति और संगठन हैं जो देश के दूरदराज के क्षेत्रों में अनेक प्रकार के महत्वपूर्व कार्य करके न केवल प्रकृति और वन्यजीवों को संरक्षण देते हुए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं और यही नहीं इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारी जैव विविधता भी समृद्ध हो रही है | यूं तो हजारों वर्षों से हमारा आदिवासी क्षेत्र अस्तित्व में रहा है लेकिन अब इन क्षेत्रों में कुछ विशेष व्यक्तियों ने स्वयं अथवा संस्था बनाकर बकरी पालन, औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया है और बकरी बैंक भी खोल दिया है । इस बैंक के माध्यम से बेरोजगार एक युवक को दो बकरी दी जाती हैं और फिर वह युवक दो वर्ष के बाद बकरी 6 बच्चे बैंक को वापिस देगा और चार बच्चे अपने पास रख लेगा और बकरी का दूध बेचकर स्वरोजगार से आजीविका अर्जित करेगा| देश के छोटे किसानों और मजदूरों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन और लघु उद्योग लगाकर अपनी आय में वृद्धि करनी चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिन नौजवानों की वोट इस वर्ष बनी है वे ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ मुहिम से जुड़कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और रिकॉर्ड मतदान करके 18वीं लोकसभा के गठन में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है । अब तीन महीने मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा और तीन महीने बाद 111 शुभ अंक के साथ पुनः मन की बात का प्रसारण होगा । तब तक देश की छोटी-बड़ी सभी उपलब्धियां सोशल मीडिया पर साझा करते रहें ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मन की बात के माध्यम से देश के युवाओं से जुड़ते हैं, अपने अनुभव साझा करते हैं तो लोगों का उत्साह बढ़ता है । उनके आत्मविश्वास को बल मिलता है और यही आत्मविश्वास युवाओं के आत्मनिर्भरता का आधार बनता है और जब देश के सभी बारोजगार होंगे तभी तो भारत एक आत्मनिर्भर देश बनेगा। उन्होंने सभी वर्गों के युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़कर अपने विवेक का समीकरण करना सीख लें और कम व सार्थक खर्च करते हुए बचत को बढ़ावा दें ताकि समाज में उनकी एक सफल नागरिक की छवि और साख बन सके । उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे मधुमक्खी पालन, गौ पालन और बकरी पालन करके स्वयं और साथियों को भी रोजगार प्रदान करें| इन योजनाओं पर अनुदान व बीमा योजनाओं का भी लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण ही करनाल लोकसभा क्षेत्र रिकॉर्ड जीत के मामले में भारत में दूसरे नम्बर पर रहा था लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता और परिश्रम करके करनाल लोकसभा क्षेत्र को भारत में प्रथम स्थान पर लाते हुए हरियाणा की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में डालते हुए अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी की सरकार के नारे को सार्थक करेंगे । इस अवसर पर जिला के सभी पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
+ There are no comments
Add yours