नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सोमनाथ भारती की प्रेस कान्फ्रेंस उनकी हार की हताशा का प्रमाण है।
सच यह है की सोमनाथ भारती किसी भी तरह भाजपा प्रत्याशी सुश्री बाँसुरी स्वराज के व्यक्तित्व का मुकाबला नही कर पाये हैं और इसी कारण कल सैकड़ों पोलिंग बूथों से उनकी टेबल एवं पोलिंग ऐजेंट गायब रहे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की पूरे चुनाव अभियान के दौरान सोमनाथ भारती ने चुनाव प्रचार जनसम्पर्क कम किया शिकायतें ज्यादा की और अब कल मतदान के दिन से वह फिर शिकायतें रख रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की आज सोमनाथ भारती भाजपा से लेकर चुनाव आयोग तक पर चुनाव निष्पक्षता तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं पर 4 जून को हम सोमनाथ भारती को अपनी पार्टी के 9 साथी विधायकों को हार के लिए कोसते देखेंगे।
सोमनाथ भारती नामांकन भरने के बाद से ही जानते हैं की वह हार रहे हैं क्योंकि उनके साथी मंत्री सौरभ भारद्वाज से लेकर विधायक शिवचरण गोयल तक ने चुनाव प्रचार के दौरान उनका साथ नही दिया। कुछ विधानसभाओं में तो तीन माह के प्रचार में वह तीन बार भी नही जा पाये क्योंकि विधायक या तो बैठक रखते नही थे या अंतिम क्षण में रद्द कर देते थे।
+ There are no comments
Add yours