सिंधु समाज दिल्ली ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का किया धन्यवाद

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, सिंधु समाज दिल्ली ने सिंधी हिंदुओं और उनकी अनेको संगठनो, सिंधी पंचायतों एवं टिकाणे के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सिंधु भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी और महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया कि CAA कानून को लागू होने पर सबसे ज्यादा लाभ भारत में रहने वाले उन सिंधी परिवार को मिलेगा जो किसी कारणवश बटवारे के समय भारत नहीं आए परन्तु बाद में धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक होने की मजबूरी के कारण भारत आए। उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली थी और वो अभी तक अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे थे। इस कानून के बनने से अब उनको भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है छीनने का नहीं- मोनिका अरोड़ा

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती मोनिका अरोड़ा जी ने CAA कानून के बारे में बारीकियों से बताया और कहा कि CAA कानून भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि भारत के बाहर से आए अल्पसंख्यक (हिन्दू, सिख,जैन, बोद्ध, धर्म)लोगों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है। इसलिए इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है।

1947 में आए लोगो को शरणार्थी नहीं विस्थापित कहा जाए-प्रोफेसर रवि टेकचंदानी

कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रोफेसर रवि टेकचंदानी ने सिंध के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा 1947 में आए लोगो को शरणार्थी नहीं विस्थापित कहा जाए। जब किसी देश का बंटवारा अगर धर्म के आधार पर होता है और बटवारे के समय कोई किसी भी कारण से लोग अपने नए देश में नहीं जा पाते उन जैसे लोगों के लिए CAA कानून की आवश्यकता होती है जो प्रधानमंत्री जी ने कर दिखाया।

बांसुरी स्वराज ने सुनाई अपने परिवार की दर्द भरी कहानी-

इस कार्यक्रम में नई दिल्ली क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने बटवारे के समय अपने ननिहाल के लोग जो वर्तमान के कराची में रहते थे, उनको बटवारे का जो दर्द हुआ था उसके बारे में बताकर उस दर्द को सुनकर पूरी सभा ग़मगीन बन गयी। वहां मौजूद लोगों के आँखें नम हो गयी।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के धन्यवाद के इस कार्यक्रम में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के संस्थापक ,अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुरेश केशवानी, सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी, भरत वाशवानी ,संयोजक सिंधी प्रकोष्ठ ,भारतीय जनता पार्टी, साधू वासवानी मिशन, प्रगतिशील सिंधी समाज, सिंधी जागृत सभा पुराना राजेंद्र नगर, दिल्ली प्रदेश युवा सिंधी समाज, इत्यादि सहित सिंधी पंचायतों एवं टिकाणे के प्रतिनिधियों, राजेश भाटिया,राजन तिवारी,राकेश जी ने अपना- अपना वक्तव्य रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ में कार्यक्रम के निवेदक कमल टेकचंदानी, हरीश ककवानी, किशन झुरानी, अशोकदीप टेकचंदानी, डॉक्टर जगदीश भाटिया, कमल पी रामचंदान, सूरज प्रकाश तेवानी टेवानी इत्यादि मौजूद थे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours