नई दिल्ली, (सानिध्य टाइम्स) भारत में ख़ास पहचान बना चुकी हरियाणा के फरीदाबाद शहर की श्रद्धा रामलीला का मंचन 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगा।
निर्देशक अनिल चावला ने कहा कि इस बार रामलीला और भी अधिक भव्य एवं दिव्य होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार राम और लक्ष्मण की भूमिका क्रमशः कुणाल चावला और साहिब खरबंदा निभाएंगे तथा सीता की भूमिका में शहर की प्रसिद्ध गायिका योगांधा वशिष्ठ होंगी। इस दौरान रामलीला से जुड़े प्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञ मनमोहन कृष्ण भारद्वाज रामायण की चौपाइयों का पाठ करेंगे।
रामलीला में रावण और हनुमान की भूमिका में हमेशा की तरह श्रवण चावला तथा कैलाश चावला हैं जिनके हर संवाद को रिहर्सल और मंचन के दौरान वाहवाही मिलती है। रामलीला में कौशल्या की भूमिका में दिव्या वशिष्ठ होंगी। प्रमोद वशिष्ठ एक बार फिर ऋषि परशुराम की भूमिका में दिखेंगे।
गीता बाल निकेतन स्कूल की संगीत शिक्षक सोनिया शर्मा पिछली बार की तरह इस बार भी देवी अनसुइया की भूमिका में दिखेंगी। रामलीला में इस बार कुछ नए कलाकार भी जुड़े हैं।
रामलीला के एक-एक दृश्य को जीवंत बनाने वाले निर्देशक अनिल चावला और कला निर्देशक अजय खरबंदा सभी कलाकारों की प्रेरक शक्ति हैं और ये दोनों ही शहर की प्रसिद्ध हस्तियों में शामिल हैं। उप-निर्देशक कशिश चावला श्रवण की भूमिका में होंगे। अनिल चावला ने वर्षों तक लक्ष्मण की शानदार भूमिका निभाने के बाद इस बार यह दायित्व साहिब खरबंदा को सौंपा है। कारोबारी अजय खरबंदा अपने द्वारा निभाई जाने वाली हर भूमिका में हमेशा बेहद मंझे हुए कलाकार नज़र आते हैं। कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए मीशा एक बार फिर अमेरिका से आई हैं।
रंगमंच और फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता रोहताश सैनी, राजनीतिक नेता परविंदर राजपाल, कलाकार आसावरी, पायल शाही, रजनी भारद्वाज, मुकेश वशिष्ठ और संगीतज्ञ राजू भीमसेन भी रामलीला से जुड़े प्रमुख लोगों में शामिल हैं।
रामलीला कमेटी के प्रधान दिलीप वर्मा मंचन से जुड़ी चीजों को आसान बनाने के कार्य में लगे हैं।
+ There are no comments
Add yours