गुरुग्राम। मां शीतला की महिमा, मां शीतला के इतिहास से अवगत कराने के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म शीतला माता गुडग़ामे आली का व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने पोस्टर जारी किया। जल्द ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज होगी। फिल्म के निदेशक पुनीत शर्मा व उनकी पूरी टीम को उन्होंने इस प्रयास के लिए उन्होंने बधाई दी।
पोस्टर जारी करने के कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कहा कि मां शीतला की महिमा दूर-दराज तक फैली है। मां की हर किसी पर कृपा होती है। गुरुग्राम में लाखों लोग दूसरे राज्यों से काम-धंधे के लिए आते हैं, जिन्हें मां की इस नगरी में ना केवल शरण मिलती है, बल्कि अच्छा रोजगार भी मिलता है। मां शीतला की महिमा को दिखाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज होने वाली शीतला माता गुडग़ामे आली डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमें मां के इतिहास की जानकारी देगी। समय के अभाव और तकनीक के दौर में अब इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप चाहे घर हों, दफ्तर हों, सफर में हों, कहीं पर भी रहते हुए फिल्म को देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मां शीतला की पावन धरा है। शीतला माता में हम सभी की गहरी आस्था और विश्वास है। हम सब मां का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत, अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। मां का आशीर्वाद भी सभी पर बना रहता है।
प्रदेश सरकार की ओर से मां शीतला का भव्य भवन और मां शीतला के नाम से ही गुरुग्राम मेें मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बनाया जा रहा है। अगले साल तक यह मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने इस तरह के ऐतिहासिक निर्णय लेकर गुरुग्राम की तरक्की करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मां शीतला मंदिर परिसर में मां का भव्य भवन भी निर्माणाधीन है। यह भवन जल्द से जल्द तैयार हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैंं। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का मां शीतला का यह स्थल पावन केंद्र है। मां शीतला से गुरुग्राम की पहचान है। इन सब प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गुरुग्राम गौरवान्वित होगा।
+ There are no comments
Add yours