नई दिल्ली 10 मई : राजस्थान की उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने आज पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के केशोपुर में विशाल महिला सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन की विशेषता रही की कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त प्रतिष्ठित महिला वकील, डाक्टर, कवि, उधामी एवं शिक्षक आदि सम्मलित हुए।
दिल्ली महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति ऋचा पांडेय मिश्रा ने सम्मेलन की अध्यक्षा की। पश्चिम दिल्ली महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमति प्रियल भारद्वाज एवं सुश्री वैशाली पौदार, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री जयप्रकाश एवं जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार ग्रोवर ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सुश्री दिया कुमारी ने कहा कि देश के किसी भी राजनीतिक पार्टी में अगर नारी शक्ति सम्मान करना आता है तो वह भाजपा है क्योंकि बाकी पार्टियों में तो नारी को सिर्फ वोट की संख्या के रुप में देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश भर में एक घमंडिया गठबंधन है जिसमें शामिल सभी पार्टियां सिर्फ अपनी-अपनी राजनीतिक लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ मिले हुए हैं क्योंकि वे सभी भ्रष्टाचारियों का एक गिरोह है।
सुश्री दिया कुमारी ने कहा कि इस बार के चुनाव में अगर आपके पास कोई भी घमंडिया गठबंधन का प्रत्याशी आता है तो उसे दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार का हिसाब मांगिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने कांग्रेस से छुटकारा पा लिया है और इस बार एक बार फिर से आम आदमी पार्टी मुक्त दिल्ली बनाना है। इस बार के चुनाव में श्रीमती कमलजीत सहरावत एक महिला के तौर पर आप सभी नारी शक्ति के लिए एक सम्मान की बात है।
सुश्री दिया कुमारी ने देश में महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रुप से बताते हुए कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है जिन्होंने महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए हमेशा काम किया है यही नहीं राजनीति से लेकर समाज के किसी भी काम में महिलाएं आगे हैं तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दुरगामी सोच का परिणाम है।
+ There are no comments
Add yours