पानीपत ( सुधीर सलूजा /सानिध्य टाइम्स) विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान राधिका जागलान और उसके परिवार व कोच ओम जागलान का बुआना लाखु गांव में फाउंडेशन अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक, कोच नरेंद्र मलिक, आकाश मलिक और सरपंच प्रतिनिधि बाल पहलवान व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
राधिका ने 13 से 21 सितंबर तक अल्जीरिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर अच्छा मुकाबला देने के बाद इंजरी होने की स्थिति हार का सामना करना पड़ा था व वो मेडल से चूक गई थी उनका हौसला बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने उनकी अब तक की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शॉल ओढ़ाकर और कोच नरेंद्र मलिक, आकाश मलिक ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कमाल कर रही हैं, और राधिका जैसी खिलाड़ी देश की असली पहचान बन रही हैं। उन्होंने राधिका को ‘हरियाणा की शान’ बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं व कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भागीदारी करना भी किसी मेडल से कम नहीं है।
विदित रहे उन्होंने सीनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के अलावा नेशनल गेम व सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया हुआ है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच ओम पहलवान, नरेंद्र मलिक और आकाश मलिक ने भी राधिका की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह जीत न सिर्फ प्रदेश के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल भी है। उन्होंने यह भी बताया कि राधिका की मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि गांव की बेटियां भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच सकती हैं।
राधिका ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा और नन्हे पहलवानों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि “कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर सपना साकार हो सकता है।” उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने और देश के लिए कुछ कर दिखाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से राधिका को सम्मानित कर गांववासियों के बीच एक प्रेरणादायक संदेश दिया गया कि अगर हौसला बुलंद हो तो मंजिल कहीं दूर नहीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच ओम सिंह जागलान, प्रिंसिपल बलिंद्र गुलिया, सरपंच प्रतिनिधि बाल पहलवान, जय करण जागलान, रामकुमार जागलान,कुलदीप मलिक, रामकुमार, वेद वशिष्ठ , सिकंदर पहलवान, बबला पहलवान समेत अन्य खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप से लौटी राधिका का भव्य स्वागत

+ There are no comments
Add yours