नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की पंजाबी बाग फ्लाईओवर जिसका आज उद्धाटन कर मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना ने अपनी सरकार के लिए खुद तालियां बजाई वह असलियत में अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना शासन की विफलता का एक और नमूना है।दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की दिल्ली की जनता इस पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर मुख्य मंत्री से 2 सवालों का जवाब चाहती है :
1. मुख्य मंत्री बतायें की क्या इस फ्लाईओवर का उद्घाटन अपनी तय डेडलाइन दिसम्बर 2023 से पूरा एक साल विलम्ब से हुआ है जिस कारण इसकी लागत भी बढ़ी है ?
2. मुख्य मंत्री बतायें की उनका इस फ्लाईओवर की लागत में 40 करोड़ रूपए की बचत का दावा गलत नही है क्योंकि फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के साथ जुड़े अंडरपास एवं फुटपाथों का निर्माण ही नही किया गया है ?
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की आम आदमी पार्टी सरकार बौखला गई है और जलदबाजी मे आधे अधूरे प्रोजेक्टों का उद्धाटन कर रही है, गत माह शाहदरा विधानसभा में भी एक अधूरे फ्लाईओवर का उद्धाटन कर रही है।
आज के फ्लाईओवर के उद्धाटन में मादीपुर के विधायक गिरिश सोनी को ना बुलाकर मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना ने ओछी राजनीति की और सुश्री राखी बिडलान को बुला कर सरकारी कार्यक्रम का राजनीतिकरण किया।
+ There are no comments
Add yours