नई दिल्ली,02 फरवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की और इस दौरान हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं व विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई । सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन उन्हें सदैव नई ऊर्जा के साथ जन सेवा की प्रेरणा देता है। शुक्रवार की इस शिष्टाचार भेंट के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री जी के साथ शिष्टाचार भेंट के अवसर पर हरियाणा में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन से सदैव मिलती है नई ऊर्जा: सीएम मनोहर लाल

+ There are no comments
Add yours