प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात से हमें सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करते है: गजेंद्र सलूजा

Estimated read time 0 min read

पानीपत 29 दिसंबर, मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी हमें समाजिक सरोकारों से अवगत कराते है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने कृष्ण पूरा मंडल के बूथ संख्या 194 पर मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हमे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में बताए संदर्भों पर अमल करना चाहिए, इस से हम देश की प्रगति में योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें पर्यावरण तथा स्वच्छता जैसे अभियानों के प्रति भी जागरूक करते है।
इसके बाद गजेंद्र सलूजा ने पार्टी के संगठन पर्व पर बोलते हुए कहा कि हम सभी पार्टी के सक्रिय सदस्य स्वयं बने तथा हर बूथ पर कम से कम तीन सक्रिय सदस्य बनाए ।उन्होंने कहा कि हम सक्रीय सदस्य बनकर ही पार्टी के संगठन पर्व में अपनी हिस्सेदारी कर सकते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने की। इस अवसर पर, मेघराज गुप्ता,सुनील कंसल, हेमा रमन,सचिन, राजबीर, सतीश सहगल , जितेंद्र रहिला, राजेंद्र सैन, अजय शर्मा, जसमेर शर्मा , बलवान सराहा, सतबीर रोड, प्रताप जागलान, विपिन सैनी,रमेश सैन , तरुण पसरिचा, जतिन झोंका, पूनम कोहली, पंडित पंकज शर्मा,कप्तान राजिंदर,सोमपाल तथा राजेश मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours