“माता – पिता अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजिनियर या सीए बनाने की बात सोचते हैं लेकिन उन्हें अच्छा राजनेता बनाने की बात भी सोचनी चाहिए” – गृह मंत्री अनिल विज

Estimated read time 1 min read

चंडीगढ़, 25 जनवरी – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि “माता – पिता अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजिनियर या सीए बनाने की बात सोचते हैं लेकिन उन्हें अच्छा राजनेता बनाने की बात भी सोचनी चाहिए”। उन्होंने कहा कि “अच्छे राजनेताओं के बगैर हमारी शासन पद्धति नही चलाई जा सकती। यदि अच्छे राजनेता आएंगे तो देश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा”।

गृह मंत्री आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फरूखा खालसा स्कूल, अम्बाला छावनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवमतदाताओं को अपना शुभ संदेश भी दिया।

लोकततंत्र की इकाई मतदाता होती है – विज

उन्होंने कहा कि हमारा देश युवा देश है और आबादी के मुताबिक 60 प्रतिशत युवा हैं और शक्ति का भंडार है क्योंकि जिस तरफ युवा लग जाए, फतेह (जीत) हो जाती है। उन्होंने कहा कि नमो एप के माध्यम से देश को विकसित करने, देश में सुधार लाने के लिये जो भी सुझाव युवा देना चाहता है, वे दे सकते हैं, और विश्लेषण करके अच्छे सुझावों को संकल्प/घोषणा पत्र में शामिल करने का काम किया जाएगा। गृह मंत्री ने इस मौके पर युवा शक्ति से आहवान किया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें और नमो ऐप के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिये अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की इकाई होती है मतदाता, कुछ लोग राजनीति से परहेज करते हैं, उससे दूर रहते हैं, यहां तक की वोट डालने भी नहीं जाते। उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद अनेकों विचार आए कि देश को चलाने के लिये कौन सी व्यवस्था एवं शासन पद्धति होनी चाहिए, सबने विचार करके कहा कि लोकतंत्र अपने देश में लागू होना चाहिए क्योंकि लोकततंत्र की इकाई मतदाता होती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया – विज

उन्होंने यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, मोदी जी दूरदर्शी सोच रखते हैं, देश को आगे बढ़ाना उनका विजन है, नीतियां अच्छी हैं, साथ मिलकर काम करने वाले लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बाद आजाद होने वाले कईं देश विकसित हो चुके हैं लेकिन हम अभी तक अमूलचूल सुविधाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं। सभी को सुविधाएं मिलें, इसके लिये कार्य किये जा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है।

मोदी जी ने आकर टॉप गेयर लगाकर हर क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने का काम किया – विज

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। विदेशों में भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है। पिछले 70 वर्षों से विकास की रफ्तार काफी धीमी थी, मोदी जी ने आकर टॉप गेयर लगाकर हर क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने का काम किया है। उदाहरण के तौर पर अम्बाला छावनी में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं सोचा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत को विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हमें पूरा करना है।

मुझे अपना बचपन याद आ गया – विज

उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया है। जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तो उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महासचिव था और इस तरह के कार्यक्रम अटैंड करता था। ऐसा लग रहा है कि जैसे आज मैं उसी तरह बीच में बैठा हूं। मैने यहीं से अपनी यात्रा शुरू की थी। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां पर छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर आकर जनहित के लिये कार्य कर रहा है। दूसरी पार्टियों में परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है, इनका गठबंधन टूट रहा है, रोज इनकी लड़ाईयां हो रही हैं, बंगाल और पंजाब इसका उदाहरण हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने उसूलों वाली पार्टी है, अपने उसूलों और अंत्योदय के मूल मंत्र पर चलकर लोगों के हित के लिये कार्य कर रही है।

इस मौके पर मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, युवा मोर्चा के प्रधान विजय (बबलू), बीएस बिन्द्रा, संजीव सोनी, अजय बवेजा, बलकेश वत्स, ललिता प्रसाद, राजकुमार राजा, राम बाबू यादव के साथ-साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours