नई दिल्ली (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) भारतीय रेलवे ने जम्मू मंडल के कश्मीर घाटी के बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर दिल्ली के लिए 08 पार्सल वैन कोच रैपिड कार्गो ट्रेन (प्रत्येक कोच की भार क्षमता 23 टन) चलाने की घोषणा की थी। आज बड़गाम से इस कार्गो पार्सल ट्रेन को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री श्री जावीद अहमद डार, रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य डॉ. मनोज सिंह, जम्मू के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार, जम्मू के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल, कश्मीर घाटी के रेलवे क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक श्री साकिब यूसुफ, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने मुख्य अतिथि के स्वागत में देशभक्ति की धुनें बजाईं, जिससे उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ी और माहौल राष्ट्रीय भावना से भर गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में, उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा, “हमें इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगी। इस नई पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा का उद्देश्य विभिन्न उत्पादों और वस्तुओं के लिए एक तेज़, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन विकल्प प्रदान करना है। इससे माल को समय पर उनके गंतव्य तक पहुँचाने में मदद मिलेगी और रसद लागत में भी कमी आएगी।”
मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार ने उद्घाटन समारोह में कहा कि “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि और गर्व की बात है कि भारतीय रेलवे राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है” और यह नई पार्सल कार्गो ट्रेन इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
+ There are no comments
Add yours