पानीपत 8 अगस्त , आगामी 11 अगस्त को पानीपत सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें परिवार सहित भारी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे। यह जानकारी पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
गजेंद्र सलूजा ने बताया कि यात्रा सांयकाल 3 बजे सनोली रोड सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर, देश भक्ति के गीत गाते हुए तथा देश भक्ति के नारे लगाते हुए लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके, अमर बलिदानियों को नमन करते हुए समाप्त होगी। यात्रा के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो इसलिए मंच के स्वयं सेवक यातायात को नियंत्रित करेंगे।
यातायात के नियमों का पूरा- पूरा ध्यान रखा जाएगा
गजेंद्र सलूजा ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा को लेकर नगर में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि ये तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि तिरंगा यात्रा से आम जनमानस में देश भक्ति का जबरदस्त संचार होता है।
प्रेस वार्ता का संचालन मंच के मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने किया।
वार्ता में मुख्य रूप से तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम प्रमुख नरेंद्र कुमार,मंच के सचिव संजय जैन तथा कोषाध्यक्ष डा राजबीर आर्य ,मीडिया सह प्रभारी सुरेश रावल,रमेश सैन,विशाल गोस्वामी,पंडित पंकज शर्मा,मुकेश गर्ग,रमेश सिंगला,सचिन धमीजा और नवीन शर्मा मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours