पीआरपीसी के पानीपत नेफ्था क्रेकर में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न

Estimated read time 1 min read

पानीपत, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी) द्वारा 29 दिसम्बर, 2025 को पानीपत नेफ्था क्रेकर रिफाइनरी संयंत्र में विभिन्न विभागों की भागीदारी के साथ हाइड्रोकार्बन गैस के खतरे एवं आग से निपटने की तैयारियों का आकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल आयोजित की गई।

ड्रिल के निर्धारित परिदृश्य के अंतर्गत एचडीपीई यूनिट के द्वितीय रिएक्टर आउटर कूलर पंप P-1202B की आउटलेट लाइन से हाइड्रोकार्बन (हेक्सेन) गैस के रिसाव एवं आग की स्थिति दर्शाई गई। प्रातः 11:33 बजे रिसाव की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं। फायर कर्मियों द्वारा श्वास यंत्र धारण कर वाटर स्प्रे एवं फोम के माध्यम से आग पर नियंत्रण एवं रिसाव रोकने हेतु त्वरित कार्रवाई की गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 11:44 बजे सायरन (L-1) बजाया गया। तत्पश्चात 11:50 बजे, गैस के तीव्र प्रसार और आग लगने की स्थिति में, श्री सुधांशु शेखर, मुख्य महाप्रबंधक, पीएनसी, ने श्री एम. एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी से चर्चा कर इस घटना को L-2 आपदा घोषित कर दिया।

श्री डहरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन किया और लगभग एक घंटे के अथक प्रयासों के बाद 12:39 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण प्राप्त कर सामान्य होने की घोषणा की।

इस आपदा ड्रिल के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों द्वारा दी गई रिपोर्ट की समीक्षा श्री डहरिया तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। श्री डहरिया ने इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना करते हुए इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए अपने मूल्यवान सुधारात्मकसुझाव भी साझा किए।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours