नई दिल्ली (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) “दीवाली हर दिल में एकता, आशा और साझा समृद्धि के प्रकाश को फिर से जगाने का त्यौहार है,” यह बात दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज ‘दीवाली मंगल मिलन’ कार्यक्रम में दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कही। श्री गुप्ता ने विधानसभा परिसर में दीप प्रज्वलित कर शांति, सौहार्द और सामूहिक प्रगति का संदेश दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा माहौल उल्लास, संगीत और उत्साह से भर गया जो दीवाली के उत्सव और सद्भाव के प्रतीक का सच्चा प्रतिबिंब था। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली कैबिनेट मंत्री श्री रवीन्द्र इन्द्राज सिंह, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल, सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, कई विधायक, पत्रकार व अन्य गण मान्य लोग भी दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित ‘दीवाली मंगल मिलन’ कार्यक्रम में उपस्थित थे।
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि “दीवाली केवल रोशनी का पर्व नहीं, यह आस्था, एकता और नवीकरण का प्रतीक है। यह हमें अंधकार और नकारात्मकता को दूर कर ज्ञान, करुणा और सद्भाव का प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर मिलजुलकर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करें।
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि दीवाली अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है। “यह पर्व प्रत्येक घर में प्रसन्नता, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। दीपों की यह लौ हमें यह भी याद दिलाती है कि दिल्ली को एक सामंजस्यपूर्ण और समृद्ध नगर बनाने की हम सबकी साझा जिम्मेदारी है,”।
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि “दीवाली प्रकाश, सद्भाव और नए आरंभ का प्रतीक है। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी खुशियाँ पर्यावरण और समाज की कीमत पर न मनाई जाएँ। जब पूरा शहर दीपों से जगमगा रहा है, तब हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारी खुशियाँ दिल्ली के प्रदूषण संकट को न बढ़ाएँ। इस बार दीवाली पर हम उम्मीद और जागरूकता के दीये जलाएँ, ग्रीन क्रैकर्स का उपयोग करें और पर्यावरण-मित्र तरीकों से उत्सव मनाएँ, ताकि हमारी खुशियाँ हमारे शहर के स्वास्थ्य के साथ जुड़ी रहें।”
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि “दीवाली हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें सामूहिक रूप से एक स्वच्छ, हरित और सतत् दिल्ली के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। इस पर्व का वास्तविक अर्थ आनंद, करुणा और सौहार्द फैलाने में है , न कि धुएँ और शोर में। आइए, हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण की रक्षा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी राजधानी को अधिक स्वच्छ और स्वस्थ बनाएँगे।”
विधानसभा परिसर में आयोजित ‘दीवाली मिलन’ समारोह हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, सदस्यों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और उत्सव की खुशियाँ साझा कीं। यह आयोजन दीवाली के सच्चे संदेश , एकता, सकारात्मकता और सौहार्द का जीवंत प्रतीक बना, साथ ही माननीय अध्यक्ष के पर्यावरण-संवेदनशील उत्सव के संदेश को भी सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।
+ There are no comments
Add yours