प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में नितिन गडकरी ने दिल्ली के शास्त्री नगर में एक विशाल जन सभा को किया सम्बोधित

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली 9 मई : चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के गोपाल मल्लिक पार्क, सुभद्रा कॉलोनी शास्त्री नगर में एक विशाल सभा में शामिल हुए और लोगो के भारी समर्थन पर हृदय से आभार जताया और कहा कि मुझे खुशी है कि हमने 10 सालो में देश की छवि बदल दी है। जो 60 सालों में कांग्रेस नही कर पाई वो हमने कर के दिखा दिया है। अब दिल्ली तेज़ी से बदल रही है क्योंकि दिल्ली से दूसरे प्रान्तों की कनेक्टिविटी को हमने दुरुस्त कर दिया है। अब दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में ,दिल्ली से हरिद्वार 1.30 घण्टे में, दिसंबर तक दिल्ली से मुम्बई केवल 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, दिल्ली में बहुत तेज़ी से विकास हो रहा है।
दिल्ली के प्रदूषण को मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक केबल बस भी चलाई जाएंगी जो जयपुर तक सवा दो घण्टे में पहुँचा देंगी। 2070 तक दिल्ली को जितना पानी लगेगा वो पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया है। दिल्ली को जल और वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए जो कार्य किया है वो कांग्रेस ने 60 साल में नही किया, इसका श्रेय अगर सही अर्थ में किसी को देना चाहिए तो वो दिल्ली की जनता को जाता है । जिसने हमें दिल्ली की 7 सीटों में विजयी कराया। आज तक जो हो नही सका वो मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है। दिल्ली के विकास के लिए 1.10 हज़ार करोड़ केवल मैने दिया है।इसलिए जरूरी है कि इस बार भी मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को भारी बहुमत से जिताएं और दिल्ली की सातो सीटों पर विजयी बनाएं।

लोगो को संबोधित करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि “देश के हाईवेमैन और विकास पुरुष श्री नितिन गडकरी का मैं अभिनंदन करता हूँ और ये बहुत सुभाग्य की बात है कि चुनाव के दौर में हमे पहला आशीर्वाद नितिन गडकरी जी का मिल रहा है। देश में किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के लिए नितिन जी नए खोज के लिए हमेशा तैयार है और देश मे कनेक्टिविटी उनकी की वजह से बढ़ी है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की 120 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी दिल्ली में आज अरविंद केजरीवाल की 10 साल पुरानी आम आदमी पार्टी की सेकंडरी पार्टी बनी बैठी है। उनके पास न नेता है ,न नीति है और न नेतृत्व है। इसलिए देश की जनता एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार को भारी बहुमत से जीता कर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली है”।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours