नवनीत राणा ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा एवं रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में किया जनसभाओं को संबोधित

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली, 19 मई : अमरावती से सांसद श्रीमती नवनीत राणा ने आज छतरपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में भाजपा प्रत्याशी श्री हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को जमीनी नेता बताया और कहा कि भाजपा के इन प्रत्याशियों ने जमीनी स्तर पर अपनी एक पहचान बनाई है जबकि इनके विरोध में एक ऐसे पार्टी का प्रत्याशी है जिसका बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर है।

श्रीमती नवनीत राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खून एक ही है।

2014 में अरविंद केजरीवाल कहते थे कि कांग्रेस, शरद पवार, लालू यादव सभी भ्रष्टाचारी हैं और लेकिन आज चुनावी फायदे के लिए उन्हीं लोगों के साथ हाथ मिलाकर बैठे हुए हैं क्योंकि उनका मकसद सिर्फ मोदी सरकार के विकास को रोकना है और देश में एक अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

श्रीमती राणा ने कहा कि जो देश के हित में काम करेगा देश की जनता उसी के साथ रहेगी और जो देश के विरोध में काम करेगा वह सिर्फ आपस में झूठ बना सकता है क्योंकि जनता उन्हें और उनके इरादे दोनों समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी एक बोतल के साथ दूसरा बोतल मुफ्त देते हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान खोलने का काम किया है।

श्रीमती राणा ने कहा कि जिस भारत माता की जय जयकार हम करते हैं उसी भारत माता को तोड़ने की बात इंडी गठबंधन करता है तो ऐसे गठबंधन के प्रत्याशी को दिल्ली की जनता कभी वोट नहीं करेगी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours