कैथल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल की धर्मपत्नी और नेशनल बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने कल देर शाम कहा कि नवीन जिन्दल ने 10 साल तन-मन-धन से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की सेवा की। उनका उद्देश्य कुरुक्षेत्र को बेहतर बनाना है इसलिए विकसित कुरुक्षेत्र-विकसित हरियाणा – विकसित भारत के निर्माण के लिए कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताएं।
श्रीमती जिन्दल जींद रोड स्थित जखौली बस अड्डे के पास बाइक रैली रवाना करने के अवसर पर अपने विचार प्रकट कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे कैथल की बहू-बेटी हैं इसलिए लोगों का आशीर्वाद लेने आई हैं। आज वक्त है कुरुक्षेत्र वासियों का सपना साकार करने की। नवीन जिन्दल लोगों की
उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, यह विश्वास दिलाती हूं।
इस अवसर पर विधायक लीला राम गुर्जर, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, सुरेश गर्ग, कैलाश भगत, युवा नेता सुमित गर्ग के अलावा सैकड़ों भाजपा नेता-कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours