शिक्षा और कौशल विकास से नवीन जिन्दल बनाएंगे नया कैथलः शालू जिन्दल

Estimated read time 0 min read

कैथल, कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल की पत्नी और नेशनल बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने आज कहा कि किसी भी समाज का उत्थान शिक्षा और प्रतिभाओं के कौशल विकास से संभव है। श्री नवीन जिन्दल का उद्देश्य कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें कुशल बनाना है ताकि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगा सकें।
यहां आईजी कॉलेज में शिक्षकों से बात करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैथल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। यहां विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि श्री नवीन जिन्दल समाज सेवा के उद्देश्य से वापस राजनीति में आए हैं और कैथल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वस्तरीय कौशल विद्या केंद्र खोलेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सीबीएसई के अंतर्गत 12वीं तक आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल खोला जाएगा, जिसमें हॉस्टल की सुविधा भी होगी और स्कूल का सारा खर्च जिन्दल फाउंडेशन वहन करेगा। इसी तरह यशस्वी योजना भी चलाई जाएगी, जिसमें गरीब परिवारों की बेटियों को दसवीं व 12वीं कक्षा के बाद उनकी रुचि के अनुसार उच्च शिक्षा निशुल्क दिलाई जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए जिन्दल आशा के तहत विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक सुविधाएं दी जाएंगी।
श्रीमती जिन्दल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस लगाएंगे, जिनसे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने आह्वान किया कि 25 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर श्री नवीन जिन्दल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं।
नगर परिषद् चेयरपर्सन श्रीमती सुरभि गर्ग ने आश्वासन दिया कि श्री नवीन जिन्दल को कैथल की जनता रिकॉर्ड मतों से जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पास भेजेगी। इस अवसर पर जगदीश बहादुर खुरानिया एडवोकेट, कृष्ण बंसल, सुरेंद्र जैन, वीरभान गर्ग, सिकंदर लाल गुप्ता, विजय भारद्वाज, राजीव गुप्ता, रोहन मित्तल एमसी, सीमा शर्मा और डॉ. विर्क मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours