ट्रैक्टर से चंदाना पहुंचे नवीन जिन्दल, तितरम में भगत सिंह को नमन किया

Estimated read time 1 min read

कलायत, कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने आज अपने कलायत दौरे की शुरुआत ट्रैक्टर से चंदाना गांव पहुंचकर की। उन्होंने तितरम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री जिन्दल ने इस अवसर पर युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे स्वस्थ रहकर अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाएं। उन्होंने हरियाणवी में भाषण देकर लोगों को एहसास दिलाया कि वे उनके बेटे-भाई की तरह सदैव सेवा समर्पित हैं।
जोरदार स्वागत के बीच कार्यकर्ताओं को अपने देसी अंदाज़ में संबोधित करते हुए नवीन जिन्दल ने कहा कि वे बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी की प्रेरणा से अपने देश और देशवासियों की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे। श्री जिन्दल ने कहा कि वे अजनबी नहीं हैं और 10 साल सांसद के रूप में क्षेत्र वासियों की सेवा की है। घर-घर शौचालय, बेटियों-बहनों के लिए शगुन, बुजुर्गों के लिए मेडिकल कैम्प, आंखों के इलाज के कैंप आदि के माध्यम से उन्होंने पूरी सूझबूझ से सेवा करने का प्रयास किया।

नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा देने की ज़रूरत, स्वस्थ रहें-आगे बढ़ें


नौजवानों को संबोधित करते हुए नवीन जिन्दल ने कहा कि युवा ऊर्जा का भंडार हैं और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ही उन्होंने कुरुक्षेत्र में हजारों खेल किट और 500 से अधिक गांवों में जिम किट दी। वे युवाओं को खेल और कौशल में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री नवीन जिन्दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास, संगठन ने मुझ पर दिखाया है मैं उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि 25 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को कुरुक्षेत्र से भारी मतों से जिताएं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नवीन जिन्दल को लड्डओं से तोलकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर कमलेश ढांडा, तुषार ढांडा, शमशेर खड़कड़ा, धर्म सिंह छौत, मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, मदन मटोर, कपिल दीक्षित, नरेश ढांडा, सुल्तान राणा बात्ता, अशोक रामगढ़, अजमेर मटोर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours