नई दिल्ली, 30 मार्च : दिल्ली भाजपा द्वारा आज दिल्ली गेट स्थिति डिलाइट सिनेमा में फिल्म आर्टिकल 370 की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री विनय रावत एवं श्रीमती लता गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री सतीश गर्ग, सभी मोर्चा के प्रभारी श्री सुमित भसिन, मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख श्री विक्रम मित्तल सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी, कॉल सेंटर वेलेंटियर्स और मीडियाकर्मियों के साथ फिल्म आर्टिकल 370 के स्पेशल स्क्रीनिंग देखा।
इस मौके पर श्री तरुण चुग ने कहा कि आर्टिकल 370 एक प्रेरक फिल्म है और इसने समाज में एक संदेश भेजा है कि किस तरह आर्टिकल 370 का लाभ उठाकर कुछ राजनीतिक नेताओं ने आम कश्मिरियों को विकास के लाभ से वंचित किया था। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में चौतरफा विकास हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours