नई दिल्ली, नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने दौलतराम कॉलेज की प्रिंसिपल के उस पत्र की कड़ी निन्दा की है जिसमें सभी नवनियुक्त शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम को अनिवार्य कर कन्फर्मेशन के लिए इस आशय के प्रमाण पत्र प्रिंसिपल कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा गया है।नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की ओर से कॉलेज चेयरमैन को संबोधित पत्र में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिनियम और नियमावली में कन्फर्मेशन रोकने के लिए कोई पूर्व निर्धारित प्रावधान या शर्तें नहीं हैं।
एन डी टी एफ प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस 12/5 के ए और बी सेक्शन में प्रावधान है कि स्थाई भर्ती के एक वर्ष पूरा होने पर कंफर्मेशन लेटर दिया जाए लेकिन इसे एक और वर्ष के लिए किन्हीं खास कारण से बढ़ाया जा सकता है ,इसके लिए एक वर्ष पूरा होने से पहले सूचित किया जाता है। ऑर्डिनेंस 12/5 सी में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के लिए एक वर्ष पूरा होने पर पैंतालिस दिन के अंदर कन्फर्मेशन लेटर जारी करना अनिवार्य है। एन डी टी एफ प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज चेयरमैन से इस अवैध और मनमाने पत्र को वापस लेने की मांग करते हुए एक वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नवनियुक्त स्थाई शिक्षकों को कन्फर्म करने मांग की है।
नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने पत्र के माध्यम से दौलतराम कॉलेज के चेयरमैन का ध्यान शिक्षकों की कई अन्य समस्याओं की ओर भी अवगत कराया है जिसमें वेतन निर्धारण, पी एच डी की एडवांस इंक्रीमेंट, ड्यूटी लीव सहित अपार फॉर्म से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। एन डी टी एफ प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली विश्वविद्यालय अधिकारियों से मिलकर दौलतराम कॉलेज से जुड़ी शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours