दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित सिख समुदाय की 1,000 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों और सिख समुदाय के प्रमुख नेताओं सहित लगभग 1,000 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा भी उपस्थित थे।

भाजपा केंद्रीय कार्यालय में यह एक ऐतिहासिक क्षण था जब एक साथ सिख समाज के लगभग 1,000 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अटूट विश्वास करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह गिन्नी, श्री रमनदीप सिंह थापर, श्री परविंदर सिंह लक्की, श्री मंजीत सिंह औलख, श्री रमनज्योत सिंह, श्री जैस्मीन सिंह नौनी और श्री हरजीत सिंह पप्पा भी इस अवसर पर भाजपा परिवार में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को सदस्यता की पर्ची देकर और पट्टिका पहना कर भाजपा परिवार में शामिल किया गया। सभी ने एक स्वर में देश की विकास यात्रा में योगदान देने का अपना संकल्प दोहराया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सिख समुदाय के प्रति सदैव विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जनकल्याणकारी और विकास कार्यों से प्रभावित हो कर हर वर्ग और हर समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों समेत सभी लोग प्रधानमंत्री जी के “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिख भाइयों के साथ मिलकर देश की एकता, अखंडता और प्रहरी के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आभार प्रकट करती है। सिख भाइयों ने देश के कल्याण और सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करते हुए देश के लिए हमेशा महत्वपूर्ण बलिदान दिया है। भाजपा ने देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा को आगे बढ़ाया है, जिसमें सिख समुदाय का अहम योगदान रहा है। सिख समुदाय के लिए काम करने के लिए अन्य पार्टियों ने काफी बड़े-बड़े वादे कर और उन्हे अपने साथ जोड़ने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी दिए हैं लेकिन सिख समुदाय के लिए यदि सही मायनों में किसी ने कार्य किया है तो वो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी जब संगठन में काम कर रहे थे, तब लंबे समय तक पंजाब के प्रभारी रहे और वे पंजाब के लगभग सभी शहरों में गए हैं और वहां बहुत समय तक प्रवास किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पंजाब से विशेष लगाव है। बहुत लंबे समय से ये मांग की जाती थी कि एफसीआरए कानून में संशोधन हो और श्री तख़्त हरमंदिर साहिब के लिए विश्व भर से लोगों को सहयोग करने का मौका मिले लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्य करने को वरीयता नहीं दी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एफसीआरए में संशोधन कर दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए हरमंदिर साहिब को अपना सहयोग देने का रास्ता आसान किया। इसी तरह से लंगर पर कोई टैक्स न लगाने का फैसला भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सरकार ने किया। देश में विभाजन के बाद, जिस गुरुद्वारे में हमारी आस्था है उस पवित्र श्री करतारपुर साहिब के दर्शन भी मुश्किल हो गए थे। 70 वर्षों तक इस मुद्दे को हल नहीं किया जा सका था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता साफ किया और आज हमारे सिख भाई वहां आसानी से जाकर मत्था टेक सकते हैं। 350वें गुरु पर्व मनाने को भी माननीय प्रधानमंत्री ने प्रमुखता से आगे बढ़ाया।

श्री नड्डा ने 1984 दंगों की दुखद घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने ने 1984 के दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाया गया। परिणामस्वरूप, 1984 दंगों के आरोपी आज जेल में हैं। वीर बाल दिवस मनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सिख समुदाय के योगदान को देशभर में प्रचारित करने का कार्य किया है। सिख समुदाय के योगदान की पहचान और उनका उचित सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही सिख समुदाय के साथ खड़ी है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज सिख समाज सहित पूरा देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। भाजपा में शामिल हुए सभी नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रनिर्माण की इस यात्रा में अपना योगदान देने के लिए भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।


दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्याक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने भाजपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज “विकसित भारत” बनने के संकल्प की ओर अग्रसर हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 84 दंगे के हत्यारों को दंड दिलाकर इस सिख समाज को न्याय दिलाया है और गुरुद्वारा करतारपुर कॉरिडोर को खोलकर सिख समाज की आस्था को सम्मान दिया है।


भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले 75 वर्षों में देश में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। 1947 से लेकर लगातार सिखों पर अत्याचार किए गए, नवंबर 1984 में सिखों का नरसंहार किया गया और कांग्रेस शासन में सिखों को जिंदा जलाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1984 के सिख दंगे के कातिलों को सजा दिलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग, हर व्यक्ति, हर धर्म, हर क्षेत्र और हर राज्य का समग्र विकास हो रहा है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours