“मोदी की गारंटी” का मतलब है ‘पूरा होने की गारंटी’- अमित शाह

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने बुधवार को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक ट्वीट कर खुशखबरी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि, आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि आज के दिन से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हुए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को भारत की नागरिकता मिलने की शुरूवात हो गई है।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि, ‘आजादी के समय किए गए वादे को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेे पूरा करके दिखाया है। मैं मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने दशकों से पीड़ित इन लोगों को न्याय और उनका अधिकार देने का काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, मैं धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हुए उन सभी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई भाइयों-बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मोदी जी की सरकार में हर शरणार्थी को CAA के अतंर नागरिकता मिलेगी। क्योंकि यही मोदी जी की गांरटी है और मोदी जी की गांरटी का मतलब है पूरा होने की गांरटी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours