हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, हरियाणा सरकार ने राज्य के सात जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क SMS बंद करने का आदेश दिया है। यह फैसला पंजाब और हरियाणा के किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को देखते हुए लिया गया है। इंटरनेट पर पाबंदी का फैसला अंबाला, हिसार, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और डबवाली समेत सिरसा में लागू होगा। यह रोक 11 फरवरी की
सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलता रहेगा।
इसके पीछे हरियाणा सरकार ने तर्क दिया कि किसानों की तरफ से मार्च और प्रदर्शन की कॉल दी गई है। इससे तनाव,पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। इस दौरान इंटरनेट के जरिए भ्रामक जानकारी सर्कुलेट की जा सकती है।
सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, SMS आदि के जरिए ऐसा न हो, इसलिए इन जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours