नई दिल्ली, 28 फरवरी, डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो आर एन दूबे ने कहा कि प्रयुक्त नैपकिनों को सुरक्षित और पर्यावरण-सहित निस्तारण के लिए कॉलेज में नैपकिन इंसिनरेटर्स भी इंस्टॉल किए जाएंगे। मासिक धर्म के अपने कठिन दिनों में लड़कियों को अपनी बैग में नैपकिन रखना भूल जाते हैं, ऐसे में सेनेटरी नैपकिन प्राप्त करना अधिकांश लड़कियों के लिए कठिन होता है। कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर का उद्घाटन किया गया।
कॉलेज में 10 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लड़कियों के शौचालय में इंस्टॉल की गई। यह मशीनें बीएसईएस द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कॉलेज को प्रदान की गई हैं। इस मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालने पर तीन पैड प्राप्त किए जा सकते हैं। यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और महिला यात्रियों के यात्रा को अधिक सुखद बनाने के लिए एक छोटा पहल है।
वहीं श्रीमती बी एस ई एस की सी एस आर उपाध्यक्ष रश्मि देवान ने कहा कि वेंडिंग मशीनें लड़कियों को कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन का आसान उपयोग प्रदान करने के लिए स्थापित की गई हैं। यह पहल मासिक स्वच्छता को बढ़ावा देने और महिला यात्रियों की सुविधा और आराम को सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं व छात्रों ने भाग लिया ।
अंबेडकर कॉलेज में माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

+ There are no comments
Add yours