कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और स्वराज इंडिया से कई गणमान्य भाजपा में शामिल हुए

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली, 7 मई: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद श्री मनोज तिवारी की उपस्थिति में आज कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और स्वराज इंडिया से कई गणमान्य व्यक्ति भाजपा में शामिल हुए।

आम आदमी पार्टी के नेता श्री संजय कुमार गहलोत, श्री जितेन्द्र वैसला, श्री विशाल बेदी एवं श्री गौरव शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता सरदार हरपाल सिंह जग्गी, 2017 में निगम एवं 2020 विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती मंजू यादव, कांग्रेस नेता श्री शेर सिंह, बलविन्दर सिंह , श्री मंगल सेन, श्री संजय शर्मा, श्री भीम सिंह अरोड़ा, श्री अंकुश मलिक एवं श्री राकेश प्रभारकर सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व महापौर श्रीमति आरती मेहरा, विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट, प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी एवं पूर्व विधायक जगदीश प्रधान आदि उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में सम्मलित हो रहे नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा की प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास अभियान से जो साथी अब जुड़ रहे हैं यह भाजपा को एक स्फूर्ति दे रहे हैं और पार्टी के 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने का माध्यम बनेंगे

इस मौके पर सांसद श्री मनोज तिवारी ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया और कहा कि भाजपा में नये कार्यकर्ताओं का स्वागत के साथ सम्मान भी होता है और आगामी चुनाव में हमें कमर कसना है कि दिल्ली के अंदर 25 मई को होने वाली वोटिंग में कमल का फुल खिलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति से प्रभावित होकर आज जितने लोग भाजपा में शामिल हुए हैं वह अपने क्षेत्र में काफी परांगत हैं और लोगों से जुड़ाव है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours