पानीपत (सानिध्य टाइम्स/ सुधीर सलूजा )2023 बैच की मनी त्यागी ने पानीपत नगर निगम में अपनी पहली जॉइनिंग ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर की है।इसके साथ ही पानीपत नगर निगम को एक साल बाद ज्वाइंट कमिश्नर मिल गया है। मनी त्यागी का सलेक्शन पहले उत्तर प्रदेश में डीएसपी के लिए हो चुका था, लेकिन वहां ज्वाइन नहीं किया और गुरुग्राम ट्रेनिंग की और 14 नवंबर को नगर निगम पानीपत में ज्वाइन किया। एक साल लंबे अरसे के बाद निगम को ज्वाइंट कमिश्नर मिली है। अब उम्मीद की जा सकती है कि निगम के कामों में तेजी आएगी।
उन्होंने बताया कि पहली जॉइनिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं और निगम में अटके कामों व सफाई व्यवस्था को लेकर भी ध्यान दिया जाएगा। कई बार इन चीजों की तरफ ध्यान नहीं रहता, लेकिन इस पर मेरा पूरा ध्यान रहेगा। शहर को स्वच्छ बनाना मेरा लक्ष्य रहेगा। हर समय कामों की रिपोर्ट ली जाएगी ताकि शहर के लोग परेशान न हो सके।
त्यागी ने पुलिस के बजाय चुनी प्रशासनिक सेवा-
मनी त्यागी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मुहल्ला ब्रह्मपुरी की रहने वाली हैं ।उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने यूपीपीएससी में भी 39वीं रैंक प्राप्त किया था, लेकिन उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग में ही सर्विस करने का निर्णय लिया और अब पानीपत में पहले ज्वाइंनिंग हुई।
मनी त्यागी ने बताया कि उनके पिता मुकुल प्रकाश त्यागी मुजफ्फरनगर कचहरी में एडवोकेट हैं। उनकी माता रीना त्यागी ग्रहणी है। मनी त्यागी के दादा जी डॉक्टर ए पी त्यागी डीएवी पीजी कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके हैं।
उन्होंने दसवीं कक्षा कुंवर जगदीश प्रसाद स्कूल और 12वीं कक्षा भागवंति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पास की है। इसके बाद उन्होंने डीएवी डिग्री कॉलेज से बीएससी पास की, फिर एमएससी जंतु विज्ञान से उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा में पहली बार में प्री उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद उनका चयन एसडीएम के लिए हो गया था।
स्कूल समय से अव्वल रही त्यागी-
हाई स्कूल 2011 यूपी बोर्ड से पास किया। जिले में चौथे स्थान के साथ 84.5% और गणित में 100% अंक (उस विशेष वर्ष में पूरे राज्य में एकमात्र ऐसा साथी। इसके लिए उत्तर प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा सम्मानित)
इंटरमीडिएट (2013, यूपी बोर्ड) 90.4% (पीसीबी स्ट्रीम) जिले में पांचवें स्थान के साथ।
बीएससी (2016, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) 78.3% के साथ जूलॉजी, केमिस्ट्री ,बॉटनी स्ट्रीम में कॉलेज टॉपर।
एमएससी प्राणी विज्ञान (2018, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) 84.1% के साथ पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान। यूपी के तत्कालीन माननीय राज्यपाल राम नायक द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।

मनी त्यागी ने बताया कि उन्होंने अपने गृह जनपद में गुरु कमल त्यागी के संरक्षण में कमल क्लासेस से ही लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी की ।
पसंदीदा फिल्म “मैं हूं ना”-
मृदु भाषी मनी त्यागी ने बताया कि उन्हें सामाजिक जीवन पसंद है। उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना जुलना अच्छा लगता है। अभी भी छुट्टी के दिन वह अपने दोस्तों से मिलकर समय बिताना पसंद करती हैं। उन्हें फिल्म देखना , म्यूजिक सुनना और किताबें पढ़ने का भी शौक है। उनकी पसंदीदा फिल्म शाहरुख खान की “मैं हूं ना” है।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए संदेश-
मनी त्यागी ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए संदेश देते हुए कहा कि छात्र पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें ,परिवार जनों के दबाव में न आएं, उनकी खुद की रुचि होनी चाहिए। अधिकार,शक्ति और पैसे में आकर्षित न हों, पहले इस काम की प्रकृति को समझें, यह किस तरह का कार्य होता है ,इसको समझें और उनके अंदर उस कार्य को करने की क्षमता और कौशल होना चाहिए। उनकी मानसिकता में लचीलापन और अधिक सहनशक्ति होनी चाहिए तभी वह इस तरह के कार्य को सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours