कुरुक्षेत्र, चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच हरियाणा की पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिन्दल ने थानेसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नवीन जिन्दल के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 मई को कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर विकसित कुरुक्षेत्र –विकसित भारत का सपना साकार करें। आज अपने दौरे में उन्होंने एक रक्तदान शिविर में युवाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान, महादान है।
श्रीमती जिन्दल ने कहा कि नवीन जिन्दल पहले भी कुरुक्षेत्र लोक सभा की सेवा कर चुके हैं और इस बार वे और अधिक जोश और नई योजनाओं के साथ आपकी सेवा करने आ रहे हैं। जिस प्रकार कुरुक्षेत्र के लोगों ने बाऊजी स्वर्गीय श्री ओपी जिन्दल और हमारा साथ दिया, उसी तरह नवीन का साथ देकर नवीन कुरुक्षेत्र और विकसित कुरुक्षेत्र के सपने को साकार करने के लिए आगे आएं और 25 मई को कमल का बटन दबाकर फिर से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।
इस दौरान राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दस वर्ष का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था, सड़कों, फ़ौज और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन बनाया है।
नरेंद्र मोदी की वजह से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा। आज कुरुक्षेत्र की जनता को नवीन जिन्दल जैसा हीरा देकर मोदी जी ने कुरुक्षेत्र के विकास की नई गाथा लिखने की ठानी है इसलिए 25 मई को कमल के सामने का बटन दबाकर नवीन जिन्दल को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, दीपक चौहान, ब्लॉक समिति चेयरमैन राम मेहर, उमा सुधा, मोहन लाल अरोड़ा, दरबारा सिंह, विशाल शर्मा, प्रीतम सिंह नंबरदार, जितेंद्र, राजेश सिंगला, अश्विनी जैन आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours