महाराणा प्रताप ने कभी पराधीनता स्वीकार नहीं की : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Estimated read time 1 min read

करनाल ,हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा उप चुनाव भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए जो कार्य किए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। महाराणा प्रताप ने देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों और मुगलों का डट कर सामना किया। उन्होंने जीवन में कभी पराधीनता स्वीकार नहीं की। मुख्यमंत्री राजपूत सभा करनाल की ओर से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे। संबोधन से पहले मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ में मंत्री असीम गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डा. एनपी सिंह ने की। आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व पगड़ी भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप ने मातृभूमि के लिए त्याग का उच्च मानदंड स्थापित किया। संस्कृति, स्वधर्म व स्वाभिमान के ऐसे महानायक के जीवन से देश युगों-युगों तक प्रेरणा लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश हित में जो मिशन शुरू किए उन सभी को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया। उन्होंने कभी अपने संकल्पों के साथ समझौता नहीं किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन देश को विकसित बनाना और वह दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि महाराणा ने अपने जीवन में निर्भीक रहते हुए स्वाभिमान के साथ मातृ भूमि की रक्षा की। भाजपा ने महापुरुषों का सम्मान करके हर समाज के लोगों का मान बढ़ाया है। भाजपा भारतीय संस्कृति को मानने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर देश सेवा कर रहे हैं और हमारी संस्कृति को संजोए रखने का काम कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता, साहस, और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमारे लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत हैं। उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया। उनका जीवन हमें संघर्ष, आत्मसम्मान, और स्वाधीनता के महत्व को समझाता है। उनके जीवन की कहानियां हमें यह सिखाती हैं कि हर कठिनाई का सामना साहस और धैर्य के साथ किया जा सकता है।

कांग्रेस ने अंग्रेजों की फूट डालों राज करों की नीति अपनाई

गुरुवार को महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों की फूट डालों राज करों की नीति अपनाई। लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन करने के बावजूद देश का भला नहीं किया। वह हमेशा झूठ बोलती रही है। गरीबी हटाओं का वादा कर कांग्रेस ने उसे पूरा नहीं किया। कांग्रेस के राहुल गांधी अब चुटकियों में गरीबी हटाने की बात करते हैं पर उनके पास इसका जवाब नहीं है कैसे अंजाम देंगे। इस चुनाव में कांग्रेस को देश की जनता नकार देगी। मुख्यमंत्री सैनी ने एक अन्य सभा में कहा कि गरीबी से लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी ने लड़ी है। बुनियादी सुविधा देकर लोगों का जीवन सुगम बनाया है। 2014 के करनाल और अब में काफी अंतर है। आज करनाल में चारों ओर विकास दिख रहा है। करनाल से अमृतसर जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सुगमता पूर्वक बिना जाम के लोग बाघा वार्डर तक पहुंचते है। कांग्रेस ने देश के विकास को काफी अटकाया है उनके पास कोई विजन नहीं था। कांग्रेस का विजन बस यही है झूठ बोल वोट लो फिर लोगों का शोषण करो। कांग्रेस अच्छी तरह समझ ले कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है।

जरूरत पड़ने पर आसानी से विश्वासमत प्राप्त करेगी सरकार : नायब सिंह सैनी


चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार की अल्पमत का आरोप लगा रहे है, वह पहले अपने विधायकों को देख लें। उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर आसानी से विश्वासमत प्राप्त करेगी। करनाल के नरसी विलेज में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में सभी जगहों का समान रूप से विकास करने पर ध्यान दिया है। कांग्रेस के शासन में सिर्फ रोहतक के ही विकास पर ध्यान दिया जाता था। 25 मई को करनाल में दो कमल खिलाने हैं। एक लोकसभा सीट के लिए और दुसरी विधानसभा उप चुनाव के लिए। आज हमारी सरकार का ही करिश्मा है कि हरियाणा पूरे देश में गुड गवर्नेंस के लिए जाना जाता है। आप विकास करने वाली बीजेपी सरकार को वोट दे, इससे देश मजबूत और सुरक्षित रहेगा।


मनोहर लाल व नायब सैनी को भारी बहुमत से जिताएगा राजपूत समाज


मंच से संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच बलजीज सिंह राणा व नंबरदार सपट्टर सिंह ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं। मनोहर लाल ने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात काम किया। उन्होंने लोगों से अपील कतरे हुए कहा कि लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी को भारी बहुमत से जिताकर भेजेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, जिला परिषद चेयरमैन सोहन सिंह राणा, भूप सिंह राणा, बृजपाल राणा, कुलदीप नंबरदार, प्रवीन सरपंच, राजेन्द्र राणा, मेहर सिंह राणा, भंवर राणा, दीपक राणा, नरेंद्र राणा, राजबीर राणा, रामपाल राणा, कंवरपाल राणा, अमित राणा, ओमबीर राणा, तेजपाल राणा, श्याम सिंह राणा, सोमपाल राणा व यशपाल ददलाना, दिलबाग राणा, प्रदीप रराणा, गुरदीप राणा, अनिल राणा, कविंद्र राणा, सहित अन्य मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours