नई दिल्ली 18 मई : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की जिस दिन कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया था उसी दिन से तय था की कन्हैया कुमार को जन विरोध का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की उत्तर पूर्वी दिल्ली के युवा राष्ट्रवाद के सिद्धांतों से पोषित हैं, चाहें वह ब्रह्मण हों, गूजर हों या यादव युवक या फिर किसी भी अन्य जाति से हों वह युवा देश विरोधी विचारधारा को सहन करने को तैयार नही हैं।
कन्हैया कुमार देश भर में विभाजनकारी टुकड़े टुकड़े गैंग के प्रतिक हैं और वह जहां भी जायेंगे यह विभाजनकारी राष्ट्र विरोधी छवि उनके साथ जायेगी।
इस टुकड़े टुकड़े गैंग की छवि के चलते 2019 में उनके ग्रह जनपद बेगूसराय की जनता ने उन्हे नाकारा था और अब दिल्ली खासकर सीलमपुर मुसतफाबाद के हों या घोंडा तिमारपुर के युवा हों सभी कन्हैया कुमार की जमानत जब्त करवायेंगे।
+ There are no comments
Add yours