नई दिल्ली, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर-कॉलेज हॉकी (महिला) टूर्नामेंट 2024 का कॉलेज हॉकी मैदान में आयोजन किया, जहां उस दिन के मुख्य अतिथिओं में डॉ. ए.के. बंसल और सुश्री मोलिना स्वरूप अस्थाना शामिल थे। डॉ. ए.के. बंसल, द्रोणाचार्य अवार्डी, 1995 से भारतीय हॉकी मुख्य कोच, एक प्रतिष्ठित व अनुभवी खेल प्रशासक और भारतीय खेल प्राधिकरण में उच्च प्रदर्शन निदेशक अध्यक्ष रहे हैं । सुश्री मोलिना स्वरूप, विक्टोरिया की जिमनास्टिक्स अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एशियन ऑस्ट्रेलियन वकील एसोसिएशन, लॉ इंस्टीट्यूट ऑफ विक्टोरिया में निर्वाचित अध्यक्ष और एक अनुभवी बोर्ड निदेशक/विविधता अधिवक्ता हैं।
लीग के अंतिम मुकाबले में जेडीएमसी ने विवेकानंद कॉलेज को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया । मेजबान जेडीएमसी तीन मैचों में तीन जीत के साथ शून्य के मुकाबले 10 गोल करके विजेता बनी।
विवेकानन्द कॉलेज ने दूसरा स्थान और भारती कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 व्यक्तिगत पुरस्कार जेडीएमसी खिलाड़ियों ने जीते, जो क्रमशः सना अहमद – टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी; मंजू,-उच्चतम स्कोरर; दिव्या तिवारी-सर्वश्रेष्ठ रक्षक और प्रियांशी -सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे; जबकि वीएनसी खिलाड़ी एकता को टूर्नामेंट का उभरती हुआ खिलाडी घोषित की गयी।
यह टूर्नामेंट 7-11 मार्च, 2024 तक आयोजित किया गया था, जिसमें 7 टीमों ने हिस्सा लिया था और अतिथि डॉ. बंसल और सुश्री अस्थाना ने प्राचार्य प्रो. स्वाति पाल के साथ तीनो टीम और व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने हॉकी लीग में विवेकानंद कॉलेज को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया

+ There are no comments
Add yours