नई दिल्ली, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के लिए आज अत्यंत गौरव का दिन रहा। आज कॉलेज की एनसीसी की छात्राओं ने एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षित शिविर जुलाई 2024 में विभिन्न पुरस्कार बटोरकर सबको चौंकाया। इस विशेष अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो स्वाति पाल ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और भविष्य में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में पोस्टर निर्माण, भाषण और समूह गान के साथ साथ लाइन एरिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो खो और झंडा क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके साथ साथ समूह नृत्य में भी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
यही नहीं शिविर में नेतृत्व पदों के लिए वीणा, कल्पना, खुशी और दीक्षा को कंपनी सीनियर, प्रशिक्षण शिविर सीनियर और क्वार्टर मास्टर आदि पदों से पुरस्कृत किया गया।
+ There are no comments
Add yours