विकसित भारत बनाने की गारंटी वाला अंतरिम बजट: डा. के. लक्ष्मण

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड एवम राज्य सभा सांसद डा.के.लक्ष्मण ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की और एक कदम है और प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के राज में चुनावी वर्ष में लोक लुभावन घोषणा और बजट में रेवड़ी बांटी जाती थी वहीं मोदी सरकार ने विकसित भारत के अपने महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को केंद्रित रखते हुए अंतरिम बजट पेश किया है। डा. लक्ष्मण ने कहा कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट से अपने इस आत्मविश्वास का परिचय दिया है कि वह अब तक अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों के आधार पर ही तीसरी बार सत्ता में आने जा रहे हैं। आम जनता का भी मोदी सरकार पर यह भरोसा है कि यह सरकार अपने राजनीतिक हितों की अपेक्षा देश के आर्थिक हितों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की निगाह भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने पर है। डा. लक्ष्मण ने कहा कि यह बजट दूरगामी प्रभाव और व्यापक लाभ वाला बजट है जिससे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयासों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचागत विकास को प्राथमिकता दी है जिसमें 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 11.1 लाख करोड़ रु का आंबटन रेलवे नेटवर्क, मेट्रो रेल, विमानन और हरित ऊर्जा के लिए किया गया है। इससे जहां बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे वहीं आर्थिक वृद्धि की गति ओर तेज होगी। डा. लक्ष्मण ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े एक करोड़ लोगों के घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयत्र लगाने की योजना है जिससे लाभार्थी को प्रति माह लगभग 300 यूनिट मुफ्त मिलेंगी।
डा. लक्ष्मण ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में तीन हजार आई टी आई, सात आई आई टी, 16 ट्रिपल आईटी,सात आई आई एम, 15 एम्स और 390 विश्विद्यालय खोले हैं जो कि एक रिकॉर्ड हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2016 से अब तक लगभग 3 करोड़ लोगों को मुफ्त आवास दिए है जिनमे 70 प्रतिशत महिलाएं घर की स्वामिनी हैं। अंतरिम बजट में दो करोड़ आवास अगले पांच वर्ष में ओर देने की घोषणा का डा. लक्ष्मण ने स्वागत किया है। डा. लक्ष्मण ने मोदी सरकार द्वारा तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का शुरू से ही महिलाओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य रहा है। मोदी जी का मानना है कि महिला सशक्तिकरण के बिना भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता। इसी का परिणाम है कि पिछले दस वर्षों में उच्चतर शिक्षा में महिलाओं का 28 प्रतिशत नामांकन बढ़ा है और साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स में महिलाओं का 43 प्रतिशत नामांकन बढ़ा है। डा. लक्ष्मण ने महिलाओं के स्वास्थ्य और किशोरियों के पोषण के लिया प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना बजट में लगभग ढाई हजार करोड़ रु की वृद्धि का भी स्वागत किया है। इसके साथ ही सर्विकल केंसर से सुरक्षा के लिए बालिकाओं के टीकाकरण की योजना भी स्वागत योग्य है जिससे लगभग आठ करोड़ बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी।
डा. लक्षण ने महिला, गरीब, युवा, किसान, व्यापारी सबके लिए लाभकारी बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का धन्यवाद किया है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours