पानीपत, सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ पूजा महोत्सव के दृष्टिगत वीरवार सुबह सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घाटों का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। छठ पर्व के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का 19 नवम्बर को कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल पूर्वांचल के पवित्र त्यौहार छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पानीपत आएंगे। उन्होंने कहा कि पानीपत औद्योगिक नगरी है और पानीपत के विकास में पूर्वांचल के श्रमिक भाईयों का अहम योगदान है। पूर्वांचल के पवित्र त्यौहार छठ पूजा कार्यक्रम की खुशी में भागीदारी करने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं।
मौका मुआयना के दौरान पत्रकारों से अनऔपचारिक चर्चा करते हुए डॉ. अमित अग्रवाल ने मीडिया के साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की राष्ट्र के विकास और निर्माण में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि छठी मैय्या की पूजा के इस पर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य देव की उपासना का यह पर्व पूर्वांचल के ही नही बल्कि पूरे समाज की आस्था का एक पर्व है। इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी के दृष्टिगत आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, एसडीएम पानीपत मनदीप, पार्षद लोकेश नांगरू, हरपाल ढांडा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
छठ पर्व के दृष्टिगत सांसद भाटिया एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने किया घाटों का मुआयना

+ There are no comments
Add yours