वीरेन्द्र सचदेवा एवं हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में श्रवण दीक्षित एवं सुशील तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली, 14 मई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी श्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में आज आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद श्री श्रवण दीक्षित एवं कांग्रेस नेता और दो बार के पार्षद रहे श्री सुशील तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं श्री हर्ष मल्होत्रा ने आज दूसरी पार्टियों से आए गणमान्यों को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

भाजपा में शामिल होने वालों में श्री राजीव शर्मा, श्री वीरेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती क्षमा अग्रवाल, श्रीमती शाहिना बेगम, श्रीमती तब्बसुम बेगम, श्रीमती रुकसान, श्रीमती रामजा सहित अन्य गणमान्य शामिल हैं। श्रीमति क्षमा अग्रवाल ने 2022 का नगर निगम चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था और श्री वीरेन्द्र अग्रवाल उनके पति हैं।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी, जिला अध्यक्ष श्री संजय गोयल, निगम पार्षद श्री योगेश वर्मा एवं पार्टी में नये अन्य दलों से जुड़ने वालों की समिति की सह प्रमुख सुश्री आरती मेहरा उपस्थित थे।

इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से आए सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी को बताना चाहते हैं कि दिल्लीवालों से मिल रहे भाजपा प्रत्याशियों के प्यार और आशीर्वाद के कारण हम सातों सीटें जीतने जा रहे हैं।

श्री सचदेवा ने कहा कि सर्व समाज को जोड़ना और प्रगति के रास्ते पर समाज के सभी वर्ग को लेकर एक साथ चलना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीति है और इसी नीति को अपनाकर दिल्ली के सातों सीटों पर हम कमल खिलाएंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति समर्थन की हवा चल रही है और दिल्ली उससे अछूता नहीं है। आज जो साथी भाजपा में शामिल हो रहे हैं वे सभी चुनाव लड़ चुके हैं और उनके साथ लोगों का अच्छा समर्थन रहा है। इसलिए इनके आने से भाजपा और मजबूत होगी।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज जिन लोगों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है उनसे जब हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर और उनके विकास कार्यों के कारण हम सभी ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में उनका दम घुटता रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की कारखाना है तो कांग्रेस में किसी भी समान्य कार्यकर्ता को बोलने तक की आजादी नहीं है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours