नई दिल्ली 9 मई : चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज अरुणा नगर, सिविल लाइन्स से एक विशाल जन सम्पर्क यात्रा निकाली। वे प्रत्येक दिन क्षेत्र में अपने दो वार्डो में रोड शोज कर जन सम्पर्क बना रहे है और लोगो का भी उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। सिविल लाइन्स में ये यात्रा जिस भी गली मुहल्ले से गुजरी लोगो का भारी समर्थन मिला और लोगो ने अपने घरों से और सड़कों पर खड़े हो कर फूल मालाओं से इनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली का विकास तेज़ी से हुआ है, यही कारण है कि जनता एक बार फिर मोदी जी के साथ खड़ी है। अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति तक बीजेपी की योजनाओं का लाभ पहुँचे ये मैं सुनिश्चित करूँगा इसके साथ साथ क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करूँगा ये मेरा वादा है”।
इसके बाद वे आदर्श नगर में सिसोदिया समाज द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगो की तालियों के बीच अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि”आदर्श नगर विधान सभा के धीरपुर में जो भूमी उपलब्ध है हम वहाँ सेंट्रल स्कूल एवं 100 बैड का अस्पताल लायेंगे इसके अलावा आजादपुर मंडी की अव्यवस्था के चलते वहां केन्द्रीय हस्तक्षेप की आवश्यक्ता है जिसको सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी है”।
इसके पश्चात महर्षि दयानंद की 200वी जयंती के विशेष अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए और समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसी कड़ी में वे एस टी मोर्चा बैठक में भी हिस्सा लेंने पहुँचे और कहा कि ” श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है वह गरीब को, महिलाओं को, वंचितों को, किसानों को समर्पित संकल्प है और सबके समग्र विकास के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है, और आपके इलाके को सभी सुविधाए उपलब्ध हो सके इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है”।
इसके बाद उन्हीने केवल पार्क एक्सटेंशन में प्रबुद्ध नागरिक बैठक की और ग्रैंड बैंक्वेट हाल में डॉक्टर मीटिंग में भी शामिल हुए।
+ There are no comments
Add yours