पानीपत, पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के वरिष्ठ नेता विजय जैन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव सिवाह, भैंसवाल, बबैल, राजाखेड़ी, बराना, पल्हेड़ी और गढ़ सरनाई में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। विजय जैन का स्वागत मोटरसाइकिल और ट्रैक्टरों के विशाल काफिलों, ढोल-नगाड़ों और जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया। प्रत्येक गांव में सभा स्थल तक विजय जैन का भव्य स्वागत इस बात का प्रमाण था कि जनता का प्यार उनके साथ है।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा, “मैं राजनीति में पैसा कमाने नहीं, बल्कि पानीपत ग्रामीण हलके की सेवा करने के उद्देश्य से आया हूं। भगवान का दिया मेरे पास सब कुछ है, और अब मेरे पास हलके के लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी है। इसलिए, मुझसे भाग्यशाली व्यक्ति और कोई नहीं हो सकता।”
विजय जैन ने जनता से अपील करते हुए कहा, “5 अक्टूबर को आपको अपने भाई और बेटे को विधानसभा में भेजना है, ताकि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके।”
इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्र में विजय जैन की लहर चल रही है, और वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। विजय जैन के साथ कई पार्टियों ने धोखा किया है, और 5 अक्टूबर को जनता को इसका जवाब देना होगा।”
इस मौके पर कई प्रमुख स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें भैंसवाल के सरपंच साबिर, पूर्व सरपंच मदन शर्मा, विनोद रावल, ऋषिपाल रावल, मदन रावल, राजाखेड़ी के पूर्व सरपंच प्रेम शर्मा, परवाना, बराना के सरपंच सुरेश काला, पूर्व सरपंच शिवकुमार त्यागी, गढ़सरनाई के पूर्व सरपंच नरेंद्र पंजाबी, अजय सैनी, प्रोमिला लटवाल और लखमी चंद कश्यप आदि शामिल थे। सभी ने विजय जैन को अपना समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
+ There are no comments
Add yours