नई दिल्ली ,दिल्ली भाजपा की लीगल सेल ने आज प्रदेश कार्यालय में एक विशाल अधिवक्ता बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सेल के संयोजन अधिवक्ता श्री नीरज ने की।
बैठक को केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने सम्बोधित किया।
अधिवक्ता बैठक में दिल्ली के विभिन्न न्यायालय परिसरों से जुड़े लगभग 1000 अधिवक्ता उपस्थित हुए और उन सभी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के समर्थन की घोषणा की।
भाजपा को आज समर्थन देने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख थे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कीर्ती उप्पल, सुश्री सोनिया माथुर, श्री सुनील दलाल, श्री जयंत महता, श्री मनन कुमार मिश्र एवं श्री ब्रजेनद्र चहर। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता श्री अमित तिवारी एवं लीगल सेल के अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में आये अधिवक्ताओं को भाजपा पटका पहना कर स्वागत किया।
श्री अर्जुन मेघवाल ने कहा की अधिवक्ता देश की केवल न्याय व्यवस्था के ही प्रहरी नही वह लोकतंत्र की रक्षा में भी बड़ा योगदान देते हैं।
उन्होने कहा की खेद का विषय है आज देश में एक ठगबंधन बना कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है, ऐसे में सुशिक्षित अधिवक्ता समाज का दायित्व है की वह वह लोगों के बीच जनजागरण करके लोगों को गुमराह होने से बचाये। उन्होने अधिवक्ताओं से नवभारत के निर्माण के लिए भाजपा के समर्थन का आवहण किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की यह खेदपूर्ण है की आज दिल्ली में ऐसे बहरूपिये मुख्य मंत्री का शासन है जो खुद को दिल्ली का बेटा बता कर दिल्ली के आर्थिक संसाधनों को राजनीतिक विस्तार के लिए लूट रहा है।
उन्होने कहा की आज दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के ठगबंधन पर एक चार्जशीट जारी की है और मै अधिवक्ताओं से अनुरोध करता हूँ की वह इसके आधार पर दिल्ली सरकार का परोसिकूशन करें।
+ There are no comments
Add yours